कबीर, सतगुरु के उपदेश का, सुनिया एक विचार।
जे सतगुरु मिलता नहीं, जाते यम के द्वार।।
❝ नशा मुक्त समाज ❞
Saint Rampal Ji Maharaj
Kabir is Supreme of Universal
🌿नशा मुक्त समाज की नींव🌿
आज समाज का हर वर्ग चाहे अमीर हो या गरीब, आदमी हो या औरत, वृद्ध हो या जवान बच्चे, नशे से पीड़ित है। नशे ने समाज को इस तरह से जकड़ रखा है कि इसके चंगुल से बाहर निकाल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा प्रतीत होता है।
किसी परिवार में यदि कोई एक भी व्यक्ति नशा करने लग जाता है तो वह पूरे परिवार की मानसिक परेशानी का कारण बन जाता है। ऐसे में नशे के आदि व्यक्ति के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है लेकिन नशे की लत मानो जाती ही नहीं।
व्यक्ति नशे की लत छोड़ने के लिए साधु संतों के पास भी जाता है लेकिन उन साधु-संतों के पास आध्यात्मिक शक्ति ना होने के कारण कोई भी बदलाव संभव नहीं हो पाता। लेकिन संत रामपाल जी महाराज ऐसे परम संत हैं जिनसे नाम दीक्षा लेने के बाद लाखों लोगों ने अपने नशे की लत छोड़ दी।
संत रामपाल जी महाराज द्वारा दिए गए भक्ति मंत्रों में वह शक्ति है जिससे व्यक्ति खुद ब खुद नशे से दूर हो जाता है।
आध्यात्मिक शक्ति के साथ साथ ही संत रामपाल जी महाराज ऐसा ज्ञान देते हैं जिससे मनुष्य को हर प्रकार के नशे से घृणा हो जाती है।
नशे के बारे में संत रामपाल जी महाराज बताते हैं कि
मदिरा पीवे कड़वा पानी, 70 जन्म स्वान के जानी।
अर्थात जो व्यक्ति जिंदगी में एक बार भी यदि शराब पीता है या अन्य कोई नशा करता है तो उसे लगातार 70 जन्म कुत्ते के भोगते हुए अनेक प्रकार के घोर कष्टों का सामना करना पड़ता है।
यह यथार्थ ज्ञान सुनकर व्यक्ति को विश्वास हो जाता है की आज यदि उसने किसी भी कारण से नशाआ किया तो उसे अगले जन्म में घोर कष्ट उठाना पड़ेगा।
संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेने के बाद लाखों व्यक्तियों ने नशा छोड़ दिया तथा सद्भक्ति अपनाकर सुखी तथा नशामुक्त जीवन जी रहे हैं।
वास्तव में संत रामपाल जी महाराज एक ऐसे समाज का निर्माण कर रहे हैं जिसमें नशा करना तो दूर छूना भी बहुत बड़ा पाप माना जाता है। संत रामपाल जी महाराज का नशा मुक्त समाज निर्माण का यह कार्य वास्तव में सराहनीय है।
#महानपरोपकारीसंतरामपालजी
#8सितंबरसंतरामपालजीअवतरणदिवस
#SantRampalJiMaharaj
#8thSeptember_AvataranDiwas
अधिक जानकारी के लिए अवश्य download करें
पवित्र पुस्तक “धरती पर अवतार”
https://bit.ly/DhartiParAvtar
#om #mantra #chakra #meditation #chanting #bhakti #omnamahshivay #omsairam #saibaba #ganesh #bajrangbali #hanuman
#omgpage
#SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi
#omkareshwar #krishna #rudra #adiyogi #mahadev #aghori #reiki #chakras #spiritual #kaal #shiva #bhagavadgita #mahakal
#SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi
समाज सुधारक संत रामपाल जी महाराज जी दहेज जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने के साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्याएं, छुआ छूत, तेरहवीं, मृत्यु भोज व नशे जैसी अन्य बुराइयों को भी समाज से दूर कर रहे हैं।
नशा मुक्त समाज की नींव
Official Website 👈👈👈👈👈👈
0 टिप्पणियाँ