Advertisement

Main Ad

#8thSeptember_AvataranDiwas

#8thSeptember_AvataranDiwas ✓

❝ अवतरण दिवस 8 सितंबर  ❞

❝ कबीर, सतगुरु के उपदेश का, सुनिया एक विचार। 
जे सतगुरु मिलता नहीं, जाते यम के द्वार।। ❞

दहेज मुक्त समाज 
Educated Society 
Dowry Free Marriage 
Great Saint Rampal Ji Maharaj 


🎄संत रामपाल जी महाराज कर रहे हैं दहेज रूपी दानव का समाज से खात्मा🎄

प्रात: काल जब हम समाचार-पत्र खोलते हैं तो प्रतिदिन यह समाचार पढ़ने को मिलता है कि आज दहेज के कारण युवती को प्रताड़ित किया तो कभी उसे घर से निकाल दिया या फिर उसे जलाकर मार डाला। दहेज प्रथा हमारे देश और समाज के लिए अभिशाप बन गई है।
यह प्रथा समाज में सदियों से विद्यमान है।सामाजिक अथवा प्रशासनिक स्तर पर समय-समय पर इसे रोकने के लिए निरंतर प्रयास भी होते रहे हैं परंतु फिर भी इस कुप्रथा को दूर नहीं किया जा सका है। दहेज के कारण लाखों परिवार उजड़ गये हैं। धन ने दहेज लोभियों की आत्मा को मार डाला है।

क्या दहेज प्रथा से छुटकारा संभव है?

दहेज प्रथा के खिलाफ युद्ध स्तर पर संघर्ष करके ही इससे छुटकारा पाया जा सकता है।

दहेज प्रथा का समाधान हरियाणा के प्रसिद्ध तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज को छोड़कर हर सरकार और संगठन व धार्मिक संप्रदाय की पहुंच से बाहर लगता है। संत रामपाल जी ने रमैणी नामक एक शानदार दहेज मुक्त विवाह की पहल की है जो दहेज के किसी भी लेन-देन को स्वीकार नहीं करती है। दहेज विरोधी आंदोलन की सफलता की कहानी संत रामपाल जी महाराज के नेतृत्व में, उनके शिष्यों द्वारा, दहेज के लेन-देन पर रोक लगाने के अनुशासन पर आधारित है। ये अपने आप में अनोखा है। कई निर्दोष महिलाओं की जान लेने वाले दहेज रूपी अभिशाप को समाज से खत्म करने में इस तरह का दहेज विरोधी आंदोलन फलदायी हो सकता है।

संत रामपाल जी महाराज विवाह (रमैणी) का क्या तरीका बताते हैं ?

विवाह कैसे करें-

जैसे श्री देवी दुर्गा जी ने अपने तीनों पुत्रों (श्री ब्रह्मा जी, श्री विष्णु जी तथा श्री शिव जी) का विवाह किया था। मेरे (संत रामपाल जी के) अनुयायी ऐसे ही करते हैं। 17 मिनट की असुर निकंदन रमैणी है। फेरों के स्थान पर उसको बोला जाता है जो करोड़ गायत्री मंत्र से उत्तम तथा लाभदायक है। जिसमें विश्व के सर्व देवी-देव तथा पूर्ण परमात्मा का आह्वान तथा स्तुति-प्रार्थना है। जिस कारण से सर्व शक्तियां उस विवाह वाले जोड़े की सदा रक्षा तथा सहायता करते हैं। इससे बेटी बची रहेगी। जीने की राह सुगम हो जाएगी।
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज।

संत रामपाल जी महाराज अपने सत्संग वचनों में बताते हैं कि दहेज लेना व देना अपराध है, पाप है।
जब मानव को परमात्मा के विधान का ज्ञान होगा, तब वह सर्व पापों से बचेगा। अपराध करना विष खाने के तुल्य समझेगा। वह संत रामपाल जी महाराज के सत्संगों से हो सकता है। सत्संग के माध्यम से अच्छे विचार जनता को सुनने को मिलेंगे तो इस समस्या का समाधान पूर्ण रूप से हो जाएगा। संत रामपाल जी महाराज द्वारा दिए जा रहे सत्संग-विचार के वचनों का जादुई प्रभाव पड़ता है। निस्संदेह ऐसे प्रयासों से आशा की किरण जागेगी और पुन: हम दहेज प्रथा विहीन समाज का निर्माण कर सकेंगे।

भारत के विभिन्न हिस्सों में ऐसे हजारों उदाहरण हैं जहां दहेज मुक्त शादियों ने लड़कियों को दहेज के अभिशाप से बचाया है।

संत रामपाल जी महाराज के सत्संग वचन सुनकर उनसे निःशुल्क जुड़ें ताकि हमारी तरह आप भी सुखी हों, उनसे जुड़ने के बाद जीवन यापन के लिए थोड़ी कमाई से ही काम चल जाएगा। निर्धनता खत्म हो जाएगी। जीवन के सभी दुःख समाप्त हो जाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए Download करें हमारी Official App “Sant Rampal Ji Maharaj”

#महानपरोपकारीसंतरामपालजी
#8सितंबरसंतरामपालजीअवतरणदिवस
#SantRampalJiMaharaj
#8thSeptember_AvataranDiwas

अधिक जानकारी के लिए अवश्य download करें
पवित्र पुस्तक “धरती पर अवतार”
https://bit.ly/DhartiParAvtar



#om #mantra #chakra #meditation #chanting #bhakti #omnamahshivay #omsairam #saibaba #ganesh #bajrangbali #hanuman
#omgpage
#SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi
#omkareshwar #krishna #rudra #adiyogi #mahadev #aghori #reiki #chakras #spiritual #kaal #shiva #bhagavadgita #mahakal
#SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi


#8thSeptember_AvataranDiwas 

कबीर, सतगुरु के उपदेश का, सुनिया एक विचार। 
जे सतगुरु मिलता नहीं, जाते यम के द्वार।।

सतगुरु जी से दीक्षा लेने के बाद इस बात का अनुमान लगाया कि यदि पूर्ण गुरु नहीं मिलते तो नरक मे जाना निश्चित था । वर्तमान में पूर्ण सतगुरु संत रामपाल जी महाराज हैं। जिनका अवतरण दिवस 8 सितंबर को मनाया जाएगा।

उत्तर, दक्षिण, पूर्व पश्चिम, तू फिरदा दाने दाने नू । 
ये सर्व कला सतगुरु साहेब की, हरि आये हरियाणे नू ॥

8 सितंबर 2022 को धरती पर अवतार जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का 72 वां अवतरण दिवस है इस पावन अवसर पर निःशुल्क विशाल भंडारा , निःशुल्क नाम दीक्षा व 6 से 8 सितंबर तक 3 दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी सह परिवार सादर आमंत्रित हैं।

इस विशेष पर्व पर हमारे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह 09 बजकर 15 मिनट से
📺साधना TV & पॉपकॉर्न TV चैनल पर प्रसारित होगा।


.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ