Advertisement

Main Ad

dowry free marriage meaning σ K dowry free marriage meaning in hindi لا dowry free marriage sant rampal ji maharaj K 71 causes of dowry in sociology K causes of dowry upsc dowry system K Qdowry system effects K effects of dowry system in india

dowry free marriage meaning
dowry free marriage meaning in
hindi
dowry free marriage sant rampal ji maharaj
causes of dowry in sociology
causes of dowry upsc
dowry system
dowry system effects
effects of dowry system in india

#Marriage_In_17Minutes
दहेज के अत्याचारों से गयी बहू की जान।
अब नहीं सहेंगी बेटियाँ दहेज का अपमान।
संत रामपाल जी महाराज चला रहे हैं सफलतम दहेज मुक्त भारत अभियान

Dowry Free India


Dowry Free Marriages Hindi News | वर्तमान समय शिक्षा और आधुनिकता का चल रहा है। लेकिन उसके बावजूद आज भी हम रूढ़िवादी परम्पराओं व कुरीतियों के चंगुल से पूर्णतः मुक्त नही हो पाए हैं। ऐसी ही एक कुरीति है “दहेजप्रथा (Dowry System)” जो सदियों से मानव समाज को दीमक की तरह खोखला कर रही है। मानव समाज मे व्याप्त इसी दहेज नामक दीमक से मुक्ति दिलाने का बीड़ा संत रामपाल जी महाराज ने उठाया है। संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में कई दहेज मुक्त विवाह सम्पन्न किये जा चुके हैं जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। Sat Kabir Ki Daya (सत कबीर की दया) न्यूज चैनल के हवाले से बताया गया है कि ऐसे ही दहेज मुक्त विवाह (Dowry Free Marriages) संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुए।

Table of Contents

Dowry Free Marriages [Hindi] : मुख्यबिन्दु
संत रामपाल जी के सानिध्य में दहेज मुक्त विवाह (रमैनी) सम्पन्न
आडम्बरों और रूढ़िवादी परम्पराओं से मुक्त मात्र 17 मिनिट में हुआ दहेज मुक्त विवाह
असुर निकंदन रमैणी से सम्पन्न होते दहेज मुक्त विवाह (रमैनी)
दहेज प्रथा मानव समाज के लिए जहर है : संत रामपाल जी
सच होगा सबका सपना, दहेज मुक्त होगा समाज अपना
Dowry Free Marriages [Hindi] : मुख्यबिन्दु
सुप्रसिद्ध समाज सुधारक संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में बिना किसी लेन देन के सम्पन्न हुए दहेज मुक्त विवाह।
दहेज मुक्त विवाहों (Dowry Free Marriages) को संत भाषा में “रमैनी” कहा जाता है।
आडम्बरों व रूढ़िवादी परम्पराओं से मिलेगी मानव समाज को मुक्ति।
विवाहों में होने वाले फिजूलखर्ची पर लगेगा विराम।
सच होगा सबका सपना, दहेज मुक्त होगा समाज अपना।
दहेज़ मुक्त विवाहों (रमैनी) से बाल विवाह व पारिवारिक झगड़ों पर लगेगा अंकुश, बेटी होगी सुरक्षित।
संत रामपाल जी महाराज समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का कर रहे हैं प्रयत्न।


संत रामपाल जी के सानिध्य में दहेज मुक्त विवाह (रमैनी) सम्पन्न
बीते रविवार संत रामपाल जी महाराज की आध्यात्मिक ज्ञान की विचारधारा से प्रेरित होकर संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने दहेज मुक्त विवाह (रमैनी-Ramaini) किया। 

संत रामपाल जी के अनुयायी केदार दास जी (निवासी ग्राम नगला सिरस, तहसील वैर, भरतपुर राजस्थान) ने अपने पुत्र शशिकांत दास का पूर्णत: दहेज मुक्त विवाह (Dowry Free Marriage) कुरुक्षेत्र हरियाणा की पेहवा तहसील ग्राम झांसा निवासी रामपाल दास जी की पुत्री अमनदीप कौर जी के साथ किया।
अनुयायी रमन दास जी (निवासी ग्राम नगला सिरस, तहसील वैर, भरतपुर राजस्थान) ने अपने पुत्र साहिल दास का पूर्णत: दहेज मुक्त विवाह सोनीपत हरियाणा के ग्राम जांटी खुर्द निवासी मदन दास जी की पुत्री मेघा दासी जी के साथ किया।
आडम्बरों और रूढ़िवादी परम्पराओं से मुक्त मात्र 17 मिनिट में हुआ दहेज मुक्त विवाह
संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई अपने गुरुदेव (संत रामपाल जी महाराज) के वचनों का पालन करते हुए प्राचीन काल से चले आ आडंबरों और रूढ़िवादी परम्पराओं से बिल्कुल हटकर एक ऐसा विवाह (रमैनी) मानव समाज के सामने पेश कर रहे हैं जो सचमुच में देखने व समाज को प्रेरणा लेने के योग्य है। इन दहेज़ मुक्त विवाह “रमैनी” (Dowry Free Marriages “Ramaini”) में किसी भी प्रकार का दिखावा जैसे- डीजे, बैंडबाजा, बारात, भात, मंडप, फेरे इत्यादि देखने को नहीं मिलते हैं। बल्कि अपने गुरुदेव परम संत रामपाल जी महाराज के मुख से उच्चारित “17 मिनट की वाणी (जिसे दूसरे शब्दों में रमैणी कहा जाता है )”, को साक्षी मानकर जीवन भर एक दूसरे का सुख-दुख में साथ देने, प्रेम पूर्वक रहने व सभी प्रकार की बुराई (जैसे- चोरी- जारी, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, बेईमानी, ठगी) न करने का वचन लेते हैं।

असुर निकंदन रमैणी से सम्पन्न होते दहेज मुक्त विवाह (रमैनी)
संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में होने वाले दहेज मुक्त विवाह (Dowry Free Marriages) में वर-वधु गुरु गोविंद की तस्वीर के सामने बैठते हैं। रमैनी (Ramaini) जोकि 17 मिनट की असुर निकंदन रमैणी होती है, इसे फेरों के स्थान पर बोला जाता है। जिसमें सर्व 33 करोड़ देवी-देवता तथा पूर्ण परमात्मा कविर्देव (कबीर साहेब जी) का आह्वान तथा स्तुति प्रार्थना की जाती है। जिससे सर्व शक्ति उस विवाहित जोड़े (वर-वधु) की सदा रक्षा करते हैं।

दहेज प्रथा मानव समाज के लिए जहर है : संत रामपाल जी
संत रामपाल जी महाराज अपने अनमोल सत्संग प्रवचनों में बताते हैं कि दहेज़ (Dowry) का लेन-देन तो जहर के लेन-देन के जैसा है और बुद्धिजीवी प्राणी को ऐसी मूर्खता स्वप्न में भी नहीं करना चाहिए। 

संत रामपाल जी महाराज अपने सत्संगों में बताते हैं कि विवाह सिर्फ संयोग है, बांकी विवाह में फिजूलखर्ची करना सिर्फ मूर्खता है। एक पिता ने अपने कलेजे की पुत्री को दे दिया फिर मांगने के लिए शेष रहा ही क्या। संत रामपाल जी महाराज कहते हैं –

“आप से आवै रत्न बराबर, मांगा आवै लोहा”

सच होगा सबका सपना, दहेज मुक्त होगा समाज अपना
संत रामपाल जी महाराज ने पूरे भारत से दहेज प्रथा (Dowry System) रूपी दानव को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है। संत रामपाल जी महाराज के आध्यात्मिक ज्ञान से प्रेरित होकर उनके लाखों अनुयायियों ने दहेज मुक्त विवाह (Dowry Free Marriages) कर समाज और देश में मिसाल कायम की है। इसके अलावा आये दिन संत रामपाल जी के अनुयायी देश-विदेश में दहेज मुक्त विवाह (रमैनी) करके समाज को दहेज प्रथा नामक कुरीति को छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। संत जी के अनुयायियों का कहना है कि “संत रामपाल जी महाराज का एक ही सपना। दहेज मुक्त हो समाज अपना।।” संत रामपाल जी महाराज के इस अनमोल कल्याणकारी विचारधारा से जुड़ने के लिए आज ही गूगल प्ले स्टोर से Sant Rampal Ji Maharaj App डाऊनलोड करें।

Solution of Dowry System: क्या आपने ऐसा कोई विवाह देखा है जहां दूल्हा-दुल्हन साधारण वेशभूषा में हों? जहाँ बिना हल्दी, मंडप आदि रस्मों के पूर्ण परमात्मा की उपस्थिति में विवाह सम्पन्न हुआ हो? जहां दहेज के नामोनिशान न हो? हाँ जी, ऐसा सम्भव हो पाया वो भी केवल संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में चलाये जा रहे दहेज मुक्त विवाह अभियान से। आपको सोचने में थोड़ा अचंभित सा लग सकता है क्योंकि ऐसे विवाहों की कल्पना करना भी मुश्किल है फिर धरातल पर होना तो बहुत बड़ी बात है पर आज हम आपके सामने ऐसे ही कुछ विवाह पेश कर रहे हैं जिनके बारे में जानकर आपको सचमुच लगेगा कि क्या आज के आधुनिक युग में भी इतने सादगीपूर्ण विवाह सम्भव हैं।

Table of Contents

Solution of Dowry System: सम्बंधित मुख्य बिंदु
Solution of Dowry System: चर्चित अद्वितीय दहेज मुक्त विवाह
देहदान कर दिया मानव समाज को अनमोल संदेश
व्यसनों तथा बुराइयों से मुक्त स्वर्णिम समाज का हो रहा है निर्माण
Solution of Dowry System: अब कोई बहन-बेटी दहेज रूपी राक्षस की बलि नहीं चढ़ेगी
फिजूलखर्ची का नहीं होगा नामोनिशान
विश्व को एक सूत्र में बांधती संत जी की अनमोल विचारधारा
संत रामपाल जी महाराज की विचारधारा दें रही है संदेश
Solution of Dowry System: सम्बंधित मुख्य बिंदु
संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में सपन्न हुए दहेज मुक्त विवाह 
बिना किसी फिजूलखर्ची के होने वाले इन दहेज मुक्त विवाहों की लोगों ने की भरपूर सराहना
इन दहेज मुक्त विवाहों को देखने वाले और सुनने वाले हर शख्स ने की इन अद्वितीय दहेज मुक्त विवाहों की तारीफ
संत भाषा में इन दहेज मुक्त विवाहों को ‘रमैनी’ नाम से जाना जाता है
पाखंडवाद व आडंबरों से मुक्त इन दहेज रहित विवाहों की चारों ओर है गूंज
संत रामपाल जी महाराज ही एकमात्र सच्चे समाजसुधारक पूर्ण संत हैं
Solution of Dowry System: चर्चित अद्वितीय दहेज मुक्त विवाह

देहदान कर दिया मानव समाज को अनमोल संदेश
Solution of Dowry System: जगतगुरु संत रामपाल जी महाराज के ज्ञान से प्रभावित होकर संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में अनुयायियों द्वारा जबलपुर मेडिकल कॉलेज में देह दान किया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन प्रदीप कसार व स्टाफ उपस्थित रहा।

व्यसनों तथा बुराइयों से मुक्त स्वर्णिम समाज का हो रहा है निर्माण
Solution of Dowry System: संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में दहेज मुक्त सादगीपूर्ण विवाह (रमैनी) के माध्यम से दहेज व नशा मुक्त विश्व बनाने के लिए सम्पूर्ण विश्व में वैश्विक स्तर पर जागरूकता लाई जा रही है। संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी नशाखोरी, चोरी, जारी, रिश्वतखोरी, भ्रूणहत्या आदि बुराइयों को पूर्ण रूप से त्याग चुके हैं।



#dowry #dowrfreeindia #dowrysystem #womensrights #indianwomen #equalrights #genderequality #marriage #violenceagainstwomen #indianmarriage #indianfamily #dahej
#SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi
#Marriage_In_17Minutes

#Marriage_In_17Minutes
#engagement #muslimwedding #brideandgroom #weddinggoals #sanatandharma #hinduism #arrangedmarriage #indiansociety
#SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi 
#ramaini #dowryfreemarriages #marriages #vivah


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ