Karwa Chauth 2022
करवा चौथ
#TrueStory_Of_KarvaChauth
Saint RampalJi Maharaj About Karwa Chauth !!
करवा चौथ व्रत से नहीं सतभक्ति से जीवन रक्षा होती है,
सामवेद संख्या न. 822 अध्याय 3 खंड न. 5 श्लोक न. 8 में प्रमाण है कि वह पूर्ण परमात्मा सच्चे भक्त की यदि मृत्यु निकट है तो उसकी आयु में वृद्धि कर उसकी उम्र बढ़ा देता है।
🌕करवा चौथ के व्रत से कोई लाभ नहीं, इसलिए शास्त्रों में इसे व्यर्थ बताया है। (गीता जी अध्याय 6 श्लोक 16) व्रत को मना किया है।
🌕 संत गरीबदास जी की वाणी है:-
कहे जो करवा चौथ कहानी, तास गधेहरी निश्चय जानी। करें एकादशी संजम सोई, करवा चौथ गदहरी होई ।
अर्थात करवा चौथ व्रत करने वाली अगले जन्म में गधी बनेगी।
🌕 करवा चौथ का व्रत करना मनमानी पूजा है, शास्त्र अनुसार नहीं है।
श्रीमद्भगवत् गीता अध्याय 6 श्लोक 16 में व्रत करना मना किया है।
🌕 करवा चौथ के व्रत का ज़िक्र वेदों और गीता में नहीं है। ये हमारे शास्त्र विरुद्ध साधना है, इसी कारण बहुत सी बहनों के पति करवा चौथ के दिन ही मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं।
🌕 करवा चौथ का व्रत करने से कोई लाभ नहीं मिलता है । सिर्फ पूर्ण परमात्मा ही मृत्यु को टाल सकते हैं । कबीर साहेब की वाणी है:-
मासा घटे ना तिल बधे, विधना लिखे जो लेख। साचा सतगुरु मेटकर उपर मार दे मेख।।
🌕मान्यता : करवा चौथ व्रत की मान्यता है कि इससे पति की आयु बढ़ जाती है।
सच्चाई : इस मान्यता के अनुसार फिर तो हिन्दू बहन बेटियां विधवा नहीं होनी चाहिए। करवा चौथ व्रत शास्त्र विरुद्ध है जिससे किसी की आयु नहीं बढ़ती।
बल्कि ऋग्वेद मण्डल 10 सूक्त 161 मंत्र 2 में प्रमाण दिया है कि परमात्मा सतभक्ति करने वाले साधक की आयु भी बढ़ा देता है।
🌕मान्यता : पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है।
सच्चाई : श्रीमद्भागवत गीता अध्याय 6 श्लोक 16 के अनुसार व्रत करना शास्त्र विरुद्ध है और अध्याय 16 श्लोक 23 के अनुसार शास्त्र विरुद्ध साधना व्यर्थ प्रयत्न है इससे कोई लाभ नहीं होता।
🌕 करवा चौथ व्रत रखने वालों को लाभ होता है या हानि।
उत्तर : संत गरीब दास जी की वाणी में उल्लेख है:
कहे जो करवा चौथ कहानी, तास गदहरी निश्चय जानी ।
करे एकादशी संजम सोई, करवा चौथ गदहरी होई ।
आठे साते करे कंदूरी, सो तो बने नीच घर सूरी ।
वाणी से स्पष्ट है कि करवा चौथ व्रत रखने वाली तथा कथा सुनाने वाली दोनों गधी बनती हैं।
🌕आन धर्म जो मन बसे, कोए करो नर नारी।
गरीब दास जिन्दा कहै, वो जासी यम द्वार।।
एक परमेश्वर को छोड़कर जो अन्य साधनाएं जो मन में बसाये बैठे हैं वो नरक में जाएंगे।
🌕राम नाम को छाड़ि कर, राखै करवा चौथ।
सो तो होगी सूकरी, तिन्हें राम सो कोथ।।
राम नाम को छाड़ि कर, करे आन की आश।
कहै कबीर ता दास का, होवे नरक में वास।।
🍀🍀🍀🍀
Visit official website https://jagatgururampapji.org
#karwachauth #karvachauth #karwachauth22 #sargi #sanatandharma #indianfestival #mahadev #mahakal #parvati #indianculture #festival #karwachauthspecial #karwachauththali
#SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi
#karwachauthlook #festiveseason #करवाचौथ #karwachauthcollection #festivevibes #wedding #wifelove #husbandlove #lifepartner #mehndi #करवा_चौथ #indianbride #indianwedding
#SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi
#TrueStory_Of_KarvaChauth
करवा चौथ का व्रत करने से कोई लाभ नहीं मिलता है । सिर्फ पूर्ण परमात्मा ही मृत्यु को टाल सकते हैं । कबीर साहेब की वाणी है:-
मासा घटे ना तिल बधे, विधना लिखे जो लेख। साचा सतगुरु मेटकर उपर मार दे मेख।।
करवा चौथ
Karwa Chauth 2022
#TrueStory_Of_KarvaChauth
#Trending #Viral
0 टिप्पणियाँ